क्यों नहीं आ रहा Laughter Chefs seasons 2 ? भारती सिंह ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा !

113104069

Laughter Chefs Season 2: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी-कुकिंग शो ‘लाफ़्टर शेफ़्स’ के सीजन 2 को लेकर नया अपडेट सामने आया है। शो की होस्ट और कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने ‘लाफ़्टर शेफ़्स सीजन 2’ को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसके बाद फैंस की चिंता बढ़ जाएगी। भारती सिंह ने हाल ही में बताया है कि लॉफ्टर शेफ के अगले सीजन को लेकर मेकर्स की तरफ से क्या रिस्पॉन्स आया है।

शो को मिस कर रहीं भारती

कॉमेडियन भारती सिंह अपने व्लॉग्स के जरिए भी फैंस से जुड़ी रहती हैं और हाल में उन्होंने ‘दशहरा लंच’ करके अपना एक व्लॉग शेयर किया था। अपने इस लेटेस्ट व्लॉग में भारती सिंह ने बताया है कि वो शो ‘लाफ़्टर शेफ़्स’ को मिस कर रही हैं और उन्हें नहीं पता है कि वो शो की शूटिंग कब शुरू करेंगी।

सीजन 2 पर क्या बोलीं भारती सिंह?

इसके बाद भारती सिंह ने कुछ ऐसा बोला, जिसे सुनकर कॉमेडी-कुकिंग शो ‘लाफ़्टर शेफ़्स’ के फैंस काफी निराश हो जाएंगे। भारती सिंह ने व्लॉग में आगे बताती हैं कि मेकर्स शायद शो का दूसरा सीजन न लाए। भारती ने कहा, ‘पहले उन्होंने कहा था कि वो दिसंबर 2024 तक शो वापस लाने का प्लान कर बना रहे हैं, लेकिन फिर उन्होंने कहा कि जनवरी 2025। फिर वो कह रहे हैं कि आएगा की नहीं।’

https://youtu.be/QkTrGHOcpAc?si=1qPINOlXc3N0cbEL

दर्शकों से मिला लाफ्टर शेफ को प्यार

लाफ्टर शेफ को दर्शकों से काफी प्यार मिला था और अब इसके खत्म होने के बाद फैंस को दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। कॉमेडियन भारती, कृष्णा और सुदेश लहरी के अलावा टेलीविजन जगत के कई फेमस स्टार्स भी शो में मस्ती करते नजर आए। करण कुंद्रा और निया शर्मा को तो लोगों ने काफी प्यार भी दिया। इनके अलावा अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी, एली गोनी, राहुल वैद्य, रीम समीर शेख और जन्नत जुबैर, कश्मीरा शाह भी शो में कुकिंग का तड़का लगाते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों