VVKWWV B.O Collection Day 3: तृप्ति-राजकुमार की लव स्टोरी से सजी फिल्म, ऑडियंस हुई दीवानी, जानें कैसा रहा कारोबार

VVKWWV B.O Collection Day 3: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार था। अब हो भी क्यों न ‘स्त्री 2’ की सफलता ने राजकुमार राव की फैन फॉलोइंग बढ़ा दी और ‘एनिमल’ की सफलता ने ‘भाभी 2’ यानी तृप्ति डिमरी के लवर्स की संख्या बढ़ा दी। अब एक ही फिल्म में दोनों एक साथ हैं तो एक्साइटेड होना तो बनता ही है। फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं और इसका लेटेस्ट कलेक्शन भी सामने आ गया है। तो चलिए जान लेते हैं कि रविवार को कैसा रहा कलेक्शन…
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का कैसा है हाल
तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं। हालांकि पहले ही दिन फिल्म ने अच्छी कमाई की और ये दिखा दिया कि फिल्म की कहानी में दम है। 30 करोड़ के बजट में बनी राज शांडिल्य की फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म को रविरार का लाभ मिला और इसका तीसरे दिन का कलेक्शन आ गया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 18.65 करोड़ रुपये हो गया है।
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की स्टारकास्ट
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। वहीं फिल्म की बाकी स्टार कास्ट की करें तो उसमें विजय राज, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह और टीकू तलसानिया हैं। मल्लिका शेरावत के हुस्न के जलवे देख फैंस का दिल तो डोलना ही है। वहीं फिल्म के सॉन्ग में दलेर मेहंदी, शहनाज गिल और पवन सिंह ने ऐसा तड़का लगाया है कि ऑडियंस कुर्सी छोड़ ही नहीं पाई।