HARIYANA NEWS: गद्दी खेड़ी गांव के पूर्व सरपंच परिवार से मांगी 30 लाख की रंगदारी; कनाडा से आया था कॉल, चार गिरफ्तार

सितंबर में कॉल करके गद्दी खेड़ी गांव के पूर्व सरपंच परिवार से रंगदारी मांगी थी। आरोपियों को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने पर चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बहुअकबरपुर थाने में धमकी देकर रंगदारी मांगने का केस दर्ज है। 



हरियाणा के रोहतक में डेढ़ लाख का इनामी कुख्यात बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ ने अपना ठिकाना बदल लिया है। अब वह अमेरिका की जगह कनाडा में बैठकर नेटवर्क चला रहा है। गद्दी खेड़ी गांव के पूर्व सरपंच सेवा के बेटे से 30 लाख की रंगदारी के लिए जो कॉल की गई थी, उसका आईपी एड्रेस कनाडा का मिला है। एएसजे संदीप दुग्गल की अदालत ने पुलिस की रिपोर्ट पर गैंग से जुड़े चार अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक, गद्दी खेड़ी गांव निवासी आशीष ने 30 अगस्त को शिकायत दी थी कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर विजय नाम के युवक की आईडी से कॉल आई। कहा कि प्लाॅट छोड़ दे या 30 लाख रुपये दे दे, नहीं तो प्लाॅट पर पैर रखते ही जान से मार दूंगा।

इसके 20 दिन बाद फिर इंटरनेशनल नंबर से कॉल आई, जिसमें कहा कि प्लाॅट पर मत जाना, नहीं जो जान से हाथ धोना पड़ेगा। कभी उसे तो कभी उनके पिता को बार-बार धमकियां दी जा रही हैं। इतना ही नहीं, हंसराज, सतबीर, अजय व सोमजीत सहित विजय के परिवार के सदस्य उनके परिवार को धमकियां दे रहे हैं।

पुलिस ने जबरन वसूली का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की। जांच में पता चला कि यह कॉल कनाडा से की गई है, साथ ही आरोपियों ने विदेश में बैठकर धमकी दे रहे आरोपी विजय, उसके साथी हिमांशु उर्फ भाऊ व अन्य को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 सितंबर को आरोपी अजय, उसके पिता सतबीर, हंसराज व सोमजीत को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी विजय को आरोपियों ने ही पीड़ित पक्ष के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाए हैं। पीड़ित पक्ष के वकील सुशील पांचाल का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के चलते जेल भेजा गया। इसी बीच आरोपियों ने अदालत में जमानत याचिका दायर की। शुक्रवार को एएसजे संदीप दुग्गल की अदालत में सुनवाई हुई। पीड़ित पक्ष की तरफ से एडवोकेट सुशील पांचाल ने पक्ष रखा है, जिसमें बताया कि आरोपी विजय भाऊ गैंग का सक्रिय सदस्य है। वह भाऊ के साथ ही कनाडा में रहकर रंगदारी मांग रहा है। आरोपियों को जमानत न दी जाए। दोनों पक्षों की बहस के बाद अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी।

2020 में फरार हुआ था भाऊ, डेढ़ लाख से ज्यादा का इनाम है घोषित

पुलिस के मुताबिक, भाऊ रोहतक जिले के गांव रिटौली का रहने वाला है। वह 2020 से ही फरार है। उसके खिलाफ रोहतक में हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधडी, अवैध हथियार, लूट, धोखाधड़ी व रंगदारी मांगने के 10 केस दर्ज हैं। झज्जर में 07 व दिल्ली में एक अन्य आपराधिक केस में आरोपी वांछित है। वह नीरज बवाना व नवीन बाली गैंग से संबंध रखता है। उसने फर्जी नाम, पता, जाली कागजात का प्रयोग कर धोखाधड़ी से पासपोर्ट बनवाया। पासपोर्ट के दौरान जमा किए गए सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। आरोपी के खिलाफ इंटरपोल का नोटिस भी जारी हो चुका है, लेकिन हाथ नहीं आ सका।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *