BSNL ने लॉन्च की 4G सिम की होम डिलीवरी सर्विस, 10 मिनट में मिलेगा सिम कार्ड

BSNL-4G-Gets-800K-Subscriber-Total-5G-Rollout-in-a-Year-

Business News: कुछ महीनों पहले सभी टेलीकॉम कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ा दी थी, जिसके बाद से कई लोगों का ध्यान BSNL की तरफ आकर्षित हुआ है. BSNL अपने ग्राहकों को बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है. ऐसे में ज्यादातर लोग अपने नंबर को BSNL में पोर्ट करा रहे हैं. इसी बीच BSNL भी एक के बाद एक अपनी नई सर्विस लॉन्च कर रहा है, जो ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही है।

BSNL ने लोगों तक अपनी 4G सिम पहुंचाने के लिए एक धमाकेदार सर्विस लॉन्च की है. इस नई सर्विस के चलते आप घर बैठे BSNL की सिम को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इस सर्विस की खास बात तो यह है कि आपके घर BSNL की सिम सिर्फ 10 मिनट में आ जाएगी. आइए जानते हैं कैसे आप BSNL की सिम ऑर्डर कर सकते हैं।

ऐसे करें BSNL सिम ऑर्डर

1. BSNL की सिम ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको https://prune.co.in/ वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

2. वेबसाइट पर जाने के बाद मेन्यू में “Buy Sim Card” ऑप्शन पर क्लिक करें.

3. अब नेटवर्क ऑपरेटर के लिए BSNL पर क्लिक करें.

4. अब आप अपनी जरूरत के हिसाब से FRC प्लान को चुनें.

5. अपना नाम, मोबाइल नंबर और डिलीवरी के लिए अपने घर का पता फिल करें.

6. मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद ओटीपी दर्ज करें.

7. सभी स्टेप्स पूरे होने के बाद आपके घर पर 10 मिनट में BSNL सिम ऑर्डर कर दिया जाएगा.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों