Vicky Vidya Ka Woh Wala Video B.O Collection Day 1: ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल या रहा फ्लॉप?
Jessica Singh October 12, 2024
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video B.O Collection Day 1: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) ने 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। अब दोनों हो सुपरहिट स्टार्स एक ही फिल्म में हैं तो मेकर्स को उम्मीद थी कि थिएटर पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की ओपनिंग उतनी दमदार नहीं रही जितनी उम्मीद थी। पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, तो चलिए जान लेते हैं कि ओपनिंग डे पर कमाई कैसी रही।
कैसा रहा पहला दिन का कलेक्शन
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर तो दमदार था। इस फिल्म से मेकर्स को उम्मीदें थी कि ‘स्त्री 2’ और ‘एनिमल’ की तरह ही अच्छी कमाई करेगी। लेकिन जैसा सोचा था वैसा कुछ भी नहीं हुआ। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये की कमाई कर अपना खाता खोला है। आपको बता दे की ये फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनाई गयी है अब देखने यह होगा की क्या फिल्म अपने बजट को नकल पाती है या नहीं ।
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ स्टार कास्ट
अब फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म में राजकुमार राव के अलावा तृप्ति डिमरी हैं जो लीड रोल में हैं। उनके अलावा मल्लिका शेरावत, विजय राज, टीकू तलसानिया और अर्चना पूरन सिंह भी फिल्म में अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने आए हैं।