9 से 15 अगस्त तक देश भर में चलेगा हर घर तिरंगा अभियान, दिल्ली में निकलेगी सांसदों की बाइक रैली, जानें शेड्यूल

9 से 15 अगस्त तक देश भर में चलेगा हर घर तिरंगा अभियान, दिल्ली में निकलेगी सांसदों की बाइक रैली, जानें शेड्यूल

नई दिल्ली: पीएम मोदी नीत एनडीए सरकार में 15 अगस्त के दौरान पर देश की आजादी के 75 साल के मौके पर शुरू किया गया हर घर तिरंगा अभियान अब एक सालाना आयोजन का रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार 9 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान के तीसरे संस्करण की शुरुआत होने जा रही है, जो आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। यह अभियान देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया जाएगा। इसका ऐलान केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को मीडिया में किया। उल्लेखनीय है कि जुलाई महीने में रेडियो पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के आयोजन की परंपरा को देशवासियों से आगे भी जारी रखने की अपील की थी।

राष्ट्रीय गौरव इसका लक्ष्य
शेखावत का कहना था कि इस पहल का मकसद हर भारतीय को तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करके नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करना है। उन्होंने इस मौके पर देश के हर नागरिक से अपने घरों पर तिरंगा फहराने और झंडे के साथ सेल्फी क्लिक करके उसे harghartiranga.com पर अपलोड करने का आग्रह किया। इस माैके पर सरकार ने तिरंगा बाइक रैली के आयोजन की भी योजना बनाई है। दरअसल, यह रैली इस अभियान का मुख्य आकर्षण होगी, जिसमें देश की संसद के सदस्य तिरंगा लेकर बाइक रैली में भाग लेंगे। यह रैली 3 अगस्त को सुबह 8 बजे दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जो प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम से शुरू होगी और इंडिया गेट होती हुई मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खत्म होगी। मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस अभियान का मकसद देश के लोगों के बीच देशभक्त की भावना जगाने के साथ-साथ देश में रोजगार का मौका तैयार करना भी है। देश भर में स्वयं सहायता समूह बड़े पैमाने पर तिरंगा बनाने और उन्हें लोगों को उपलब्ध कराने में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।

तिरंगा दौड़ का आयोजन होगा
शेखावत का कहना था कि यह सहयोगात्मक कोशिश राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की दृष्टि को वास्तविकता में बदल रहा है। उनका कहना था कि इस काम में प्रमुख उद्योग भागीदार- ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, रेलवे, विमानन क्षेत्र, भारतीय सशस्त्र बल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी सूचना के प्रसार और अभियान को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान देश भर में तरह-तरह के सांस्कृतिक व खेलकूद संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। जिनमें दशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए देश भर के विभिन्न शहरों में तिरंगा दौड़ आयोजित की जाएगी, तो वहीं हमारी राष्ट्रीय विरासत का जश्न मनाने के लिए देशभक्ति गीतों की विशेषता वाले तिरंगा संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा।इस सिलसिले में नुक्कड़ नाटक से लेकर चित्रकला प्रतियोगिता से लेकर फ्लैश मॉब जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों