J&K Election News: जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू; पढ़ें कौन कहा से आगे

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को मतदान हुआ था। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है।



विधानसभा क्षेत्र बारामूला राउंड 10

जावेद हसन बैग, एनसी- 19367

शोएब नबी लोन, निर्दलीय- 9105

तौसीफ मेहराज रैना, निर्दलीय- 5107

विधानसभा क्षेत्र बनिहाल राउंड 11

सज्जाद शाहीन, एनसी- 29617

विकार रसूल वानी, कांग्रेस- 17713

इम्तियाज अहमद शान, पीडीपी- 16772

विधानसभा क्षेत्र बनी राउंड 6

डॉ.रामेश्वर सिंह, निर्दलीय- 15098

जीवन लाल, भाजपा- 13744

गौरी शंकर, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी- 3630

विधानसभा क्षेत्र बांदीपुरा राउंड 6

निज़ाम उद्दीन भट, कांग्रेस- 9919

उस्मान अब्दुल मजीद, निर्दलीय- 9192

सैयद शफात काज़मी, अपनी पार्टी- 4073

विधानसभा क्षेत्र बाहु राउंड 13

विक्रम रंधावा, भाजपा- 30550

तरनजीत सिंह टोनी, कांग्रेस- 23208

पुष्प शबल्या, बसपा- 793

गुरेज सीट पर एनसी उम्मीदवार की जीत

गुरेज सीट से एनसी उम्मीदवार नजीर अहमद खान ने जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 8378 मत मिले हैं। भाजपा फकीर मोहम्मद खान को 7246 मत मिले हैं।

विधानसभा क्षेत्र चानपोरा राउंड 9

मुश्ताक गुरु, एनसी- 11868

सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी, अपनी पार्टी- 6753

मोहम्मद इकबाल ट्रंबू, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी- 1173

बसोहली विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत

बसोहली सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। यहां दर्शन कुमार को कुल 31874 मत मिले हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार चौ. लाल सिंह को 15840 मत मिले हैं।

विधानसभा क्षेत्र अनंतनाग राउंड 6

पीरज़ादा मोहम्मद सैयद, कांग्रेस- 5400

महबूब बेग, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी- 3640

हिलाल अहमद शाह, अपनी पार्टी- 3551

विधानसभा क्षेत्र अखनूर राउंड 8

मोहन लाल, भाजपा – 26554

अशोक कुमार, एनसी- 14143

चित्तर मनु, बहुजन समाज पार्टी- 660

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों