Bigg Boss 18: Bigg Boss 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री से तहलका मचाने आ रही हैं विवियन डिसेना की एक्स, होगी कड़ी टक्कर!

Vivian Dsena’s ex as Bigg Boss 18 Wild Card: सलमान खान का विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) टीवी पर धमाकेदार वापसी कर चुका है. बिग बॉस 18 के पहले ही दिन टीवी सितारों ने एक दूसरे से पंगा लेना शुरू कर दिया है. वहीं टीवी एक्टर विवियन डीसेना भी बिग बॉस 18 में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. विवियन डीसेना के आते ही बिग बॉस ने दावा किया था कि वो इस बार फाइनल में अपनी जगह बनाने वाले हैं. इसी बीच विवियन डीसेना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि विवियन डीसेना की एक्स बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाली है. यहां हम बात कर रहे हैं विवियन डीसेना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी की जो कि जल्द ही बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाली हैं।
इस खबर ने शो बिग बॉस 18 के फैंस को सदमा दे दिया है. अब ये तो हर कोई जानते है कि एक जमाने में विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी प्यार में थे. विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी ने सीरियल ‘प्यार की ये एक कहानी’ के सेट पर एक दूसरे क डेट करना शुरू किया था. शो खत्म होने के बाद विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी ने शादी करने का फैसला किया. हालांकि शादी होने के कुछ समय बाद ही विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी के बीच अनबन होनी शुरू हो गई।
कुछ समय में ही विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि तलाक के बाद विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी ने एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए हैं. विवियन डीसेना के फैंस तो वाहबिज दोराबजी को गोल्ड डिगर तक बता चुके हैं. अब बिग बॉस 18 में इ दोनों का मिलना खतरनाक हो सकता है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी के बीच की तल्खी बिग बॉस 18 को खूब टीआरपी दिलाने वाली है। अब देखे वाली बात होगी की ex की एंट्री से विवियन डीसेना के बिग बॉस के सफर में क्या धमाका ले कर आती है ।