Entertainment News: ‘बाजीराव सिंघम’ को मिलेगा इस एक्टर का साथ, कैमियो से मचाएगा तहलका सिनेमाघरों में!

Singham Again Update: अजय देवगन की फ्रेंचाइजी फिल्म ‘सिंघम’ के पहले और दूसरे पार्ट को काफी पसंद किया गया है. अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट ‘सिंघम अगेन’ लगातार चर्चा में बना हुआ है. अजय देवगन की ये फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. इसके बाद से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इसी बीच फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर एक खबर सामने आई है जिसे जानकर को फैंस का एक्साइमेंट का लेवल सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है. आइए जानते हैं कि अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर नया अपडेट क्या आया है।
सलमान खान 10 दिन तक शूट करेंगे कैमियो
‘सिंघम अगेन’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी को लेकर बीते दिनों की खबर आई थी कि वह सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के सेट पर पहुंचे थे. इसके बाद कयासबाजी हो रही थी कि फिल्म सिंघम अगेन में सलमान खान का कैमियो होने वाला है. अब ‘पिंकविला’ ने एक सोर्स के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन अगले 10 दिनों तक सलमान खान के साथ फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के लिए कैमियो शूट करेंगे. सलमान खान अपने दोस्त रोहित शट्टी और अजय देवगन के कहने पर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो करने के लिए तैयार हो गए है. सोर्स ने ये भी बताया है कि ये अब तक का सबसे बड़ा क्रॉसओवर होने वाला है. कई साल के इंतजार के बाद सलमान खान यानी चुलबुल पांडे बनकर अजय देवगन यानी बाजीराव सिंघम से तीसरे पार्ट में मिलने वाले हैं।
एक साथ दिखेंगे सलमान खान और अजय देवगन
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान का रोल छोटा होगा. हालांकि, सलमान खान और अजय देवगन एक फ्रेम में जरूर दिखाई देंगे. सलमान खान ने रोहित शेट्टी को अपने सीक्वेंस को फिल्माने के लिए एक पूरा दि दे दिया है. रोहित शेट्टी ने अभी से ही इसके लिए तैयार शुरू कर दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये बहुत बड़ा कोलैब्रेशन है. फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में चुलबुल पांडे की छोटी झलक देखने को मिलेगी लेकिन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में आने वाले समय में उनका पूरा अवतार देखने को मिले