बिहार में छात्रा की खुदकुशी का मामला: सुसाइड नोट में जीवन से निराशा की झलक

पटना कदमकुआं थाने के मुसल्लहपुर की किसान कोल्ड स्टोरेज गली में किराये के कमरे में रहने वाली छात्रा नूतन कुमारी ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. नूतन एक अन्य छात्रा के साथ रूम लेकर रहती थी. रूम पार्टनर शुक्रवार की सुबह क्लास करने गयी और नूतन ने फंदे से लटक कर जान दे दी. मामले की जानकारी तब हुई, जब रूम पार्टनर क्लास करने के बाद कमरे में लौटी. मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्रा सहरसा के सौरबाजार की रहने वाली थी. यहां वह बीपीएससी की तैयारी कर रही थी. खान सर के क्लास में पढ़ने जाती थी. शुक्रवार को रूम पार्टनर ने पूछा क्लास चलोगी, तो उसने कहा कि आज तुम जाओ, मेरा जाने का मन नहीं है. इसके बाद उसने कमरा बंद कर जीवनलीला समाप्त कर ली.