Bigg Boss 18: Bigg Boss 18: क्या अनिरुद्धाचार्य होंगे कंटेस्टेंट? सेट से जुड़े 5 ताजा अपडेट

04_10_2024-anirudhacharya_ji_maharaj_bigg_boss_18_23809978

Bigg Boss 18 Contestants Latest Update:  सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले एक ऐसे कंटेस्टेंट का नाम रिवील हुआ है जिसे जान फैंस खुश हो गए हैं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा नाम है जिसे जान लोग इतने खुश हो गए हैं। आपको बता दे की शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सेट पर से ‘Pookie Baba’ को स्पॉट किया गया है। अरे हां हम बात कर रहे हैं अनिरुद्धाचार्य जी महाराज (Aniruddhacharya Ji Maharaj) की जो सोशल मीडिया पर ‘पूकी बाबा’ के नाम से जाना जाता है। अब सवाल ये उठता है कि क्या अनिरुद्धाचार्य जी शो में बतौर कंटेस्टेंट आ रहे हैं या बात कुछ और है?

क्या शो का हिस्सा बनेंगे अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ?

आपको बता दे की हाल ही में बिग बॉस के सेट से ‘पूकी बाबा’ दिखाई दिए हैं। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आ रहे हैं कि क्या महाराज जी शो में बतौर कंटेस्टेंट आने वाले हैं। हालांकि इससे पहले भी उनका नाम शो के लिए अप्रोच हुआ था। लेकिन कहा जा रहा था कि उन्होंने मना कर दिया था। अब एक बार फिर से मीडिया ने उन्हें सेट पर जाते हुए घेर लिया है, ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि वो शो का हिस्सा बनने वाले हैं या नहीं। लेकिन क्या ह हकीकत वो तो तभी सामने आएगी जब प्रीमियर शो में कंटेस्टेंट सामने आएंगे।

पहले भी शो को कर चुके है मना

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज जी का नाम पहले भी शो के लिए सामने आया था। लेकिन उन्होंने ये कहकर साफ मना कर दिया था कि वो इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं आने वाले हैं। महाराज जी ने ये भी कहा था कि उन्होंने शो के लिए मना कर दिया है, शेर कभी कुत्तों की दौड़ में शामिल नहीं होते। इसके अलावा उन्होंने संस्कारों की बात करते हुए ये कहा था कि उनकी संस्कृति और संस्कार इस शो से मेल नहीं खाते।

क्या है 5 बड़े अपडेट जानिए !

बिग बॉस 18 के घर से 5 बड़े अपडेट भी मिले हैं। पहला तो निया शर्मा का टाइम घर में सीमित होगा। दूसरा निया को शो में बुलाने का मेकर्स का मकसद टीआरपी बढ़ाना है। तीसरा आप पार्टी की नेता रह चुकी चाहत पांडे शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। चौथा खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करणवीर सिंह मेहरा अब बिग बॉस 18 में धमाल मचाने आ रहे हैं। पांचवा 90 की दशक की वेटरन एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी शो में दिखाई देने वाली हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों