Entertainment News: “युद्ध्रा की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन की शानदार कमाई!”

WhatsApp Image 2024-09-21 at 3.18.46 PM

Yudhra Box Office Collection Day 1

सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की फिल्म युधरा बॉक्स ऑफिस पर 20 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सिद्धांत और राघव एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। निर्माता फरहान अख्तर की फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है।

‘युध्रा’ ने पहले दिन की कितनी  कमाई जानिए 

सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल स्टारर ‘युध्रा’ का ट्रेलर इतना धांसू था कि सभ को फिल्म का इंतजार था। अब फाइनली फिल्म ने सिनेमाघरों में नेशनल सिनेमा डे के मौके पर एंट्री मारी। इस दिन फिल्म का टिकट मात्र 99 रुपये रहा। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले ही दिन 4.50 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन किया है।

पहले दिन की इस शानदार कमाई के बाद अब सबकी नजरें वीकेंड पर टिकी हुई हैं। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और इजाफा होने की उम्मीद है। यदि यही रुझान जारी रहता है, तो युद्ध्रा साल की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो सकती है।

फिल्म ने जिस तरह से पहले दिन शानदार शुरुआत की है, उससे साफ है कि दर्शकों को युद्ध्रा ने काफी प्रभावित किया है और आने वाले दिनों में फिल्म को और भी बेहतर रिस्पॉन्स मिल सकता है।

 फिल्म की कास्टिंग

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे सिद्धांत चतुर्वेदी  और राघव जुयाल की जोड़ी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में उनका एक्शन और एक्टिंग दोनों ही दमदार हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। युद्ध्रा की कहानी रोमांचक है, जिसमें थ्रिल और एक्शन भरपूर है, जिसने युवाओं को खासतौर पर आकर्षित किया है।

फिल्म का निर्देशन रवि उद्यावर ने किया है, जिन्होंने फिल्म के हर एक्शन सीन को बेहतरीन तरीके से फिल्माया है। फिल्म के स्टंट्स और स्पेशल इफेक्ट्स को भी काफी सराहा जा रहा है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने किरदार में जान डाल दी है, वहीं राघव जुयाल की परफॉर्मेंस भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

‘युध्रा’ की क्या है कहानी ?

अब ये भी जान लें कि फिल्म की कहानी कैसी है। दरअसल कहानी शुरू होती है मुंबई के पुलिस जिमखाना से। एक्सीडेंट में ‘युध्रा’ के माता-पिता चल बसते हैं। छोटे से युध्रा को पाल-पोस कर कार्तिक राठौड़ बड़ा करते हैं। युध्रा के पिता, कार्तिक राठौड़ और रहमान सिद्दीकी पुलिसकर्मी और अच्छे दोस्त होते हैं। एक्सीडेंट के दौरान सिर पर चोट लगने की वजह से युध्रा को एंगर इशू होता है। एरिया में लड़ाई झगड़े के वजह से कार्तिक राठौड़, रहमान सिद्दीकी, युध्रा को पुणे के नेशनल कैडेट ट्रेनिंग एकेडमी भेज देते हैं। जहां वो निखत से एक बार फिर मिलता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *