तरूण जैन: जनता के बीच छा रहे हैं, सुनिए उनकी बड़ी बातें!

365226177_765025038965929_2583290629010865743_n-edited

जनता के उम्मीदवार तरुण जैन द्वारा डाबड़ा चौक और फूल मार्केट में चलाए गए जनसंपर्क अभियान को जबरदस्त सफलता मिली। प्रतिष्ठान संचालकों ने उन्हें फूल मालाएं और पटका पहनाकर सम्मानित किया। कई दुकानदारों ने जैन के गले मिलकर आत्मीयता जताते हुए उनका हौसला बढ़ाया। तरुण जैन ने अपने साथियों और समर्थकों के साथ अर्बन एस्टेट-2 में आयोजित जलपान समारोह में भी हिस्सा लिया।

इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए तरुण जैन ने कहा कि हिसार की जनता अब जिंदल गेस्ट हाउस की गुलामी नहीं चाहती। पूर्व विधायक और मंत्री अक्सर दिल्ली रहते हैं और सालभर में कभी-कभी ही जिंदल गेस्ट हाउस में दर्शन देते हैं। जैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम आते ही 8 अक्टूबर के बाद जनता उनके दर्शनों के लिए तरस जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे सोच-समझकर ऐसे उम्मीदवार को वोट दें जो 24 घंटे उनके बीच रहे और समस्याओं का समाधान कर सके।

तरुण जैन ने कहा कि वर्षों तक विधायक और मंत्री रहने के बावजूद हिसार शहर की बदहाल तस्वीर नहीं बदल पाई है। उन्होंने मुख्य सड़कों और गलियों में बारिश के पानी से होने वाली जलभराव की समस्या का समाधान न होने पर चिंता जताई। दिल्ली रोड की हालत किसी से छिपी नहीं है, जहां बारिश में स्वीमिंग पूल जैसे हालात बन जाते हैं। जैन ने कहा कि यदि सेवा और विकास की सच्ची चाहत होती, तो दिल्ली रोड सहित अन्य सड़कें जर्जर हालत में नहीं होतीं। उन्होंने बताया कि छोटी सातरोड़ के पास के ओवरब्रिज की ड्रॉइंग बदलकर उसे घुमावदार बना दिया गया, जो अब दुर्घटनाओं वाले पुल के नाम से मशहूर है। जैन ने यह भी कहा कि हिसारवासियों के लिए लचर सीवरेज व्यवस्था और दूषित पेयजल आपूर्ति बहुत बड़ी समस्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *