IIFA प्री-इवेंट में राणा दग्गुबाती ने शाहरुख खान के छुए पैर, फैंस ने कहा- ‘विनम्रता की अनोखी मिसाल’

मुंबई में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स 2024 के प्री-इवेंट के दौरान बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बड़े सितारे एक साथ नजर आए। इस मौके पर शाहरुख खान, करण जौहर और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकारों ने शिरकत की। हालांकि, जिस खास पल ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, वह था जब ‘बाहुबली’ के ‘भल्लालदेव’ यानी राणा दग्गुबाती ने सार्वजनिक रूप से शाहरुख खान के पैर छूकर सम्मान प्रकट किया।
इस विनम्रता भरे पल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वीडियो और तस्वीरें वायरल होते ही फैंस ने राणा की तारीफ करते हुए कहा कि वह कितने ‘जमीन से जुड़े हुए’ और ‘विनम्र’ हैं, जबकि शाहरुख खान की सदाबहार लोकप्रियता और उनके प्रति आदर का भाव भी चर्चा में है। आईफा अवॉर्ड्स का यह पल सिनेमा के दो बड़े सितारों के बीच सादगी और सम्मान का प्रतीक बन गया है।