नकली पहचान से शादी कर ठगी: दुल्हन ने ससुराल से लिए 17.5 लाख, फरार होने से पहले रचाई साजिश

छत्तीसगढ़ के दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में शादी के नाम पर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी असली पहचान छिपाकर एक परिवार के भरोसे का फायदा उठाया और शादी के नाम पर 17 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की। मामला तब खुला जब ससुराल वालों ने उसे कुलदेवी के मंदिर ले जाने से पहले उसका आधार कार्ड मांगा। इसके बाद, महिला ने बहाने बनाकर विवाद शुरू किया, और जब उसकी असली पहचान सामने आई, तो वह मौका पाकर फरार हो गई।
इस धोखाधड़ी की योजना में कथित दुल्हन पूर्वा भारती जैन और उसके रिश्तेदार शामिल थे। शादी की सारी खर्चों की मांग करते हुए उन्होंने पीड़ित संतोष जैन से यह रकम वसूल की थी। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन सभी आरोपी फरार हैं।