यूपी में अवैध कॉलोनी पर प्रशासन ने किया बुलडोजर एक्शन, 16 इंजीनियरों के खिलाफ जांच शुरू

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, जिसमें अभियंताओं की भूमिका को भी रेखांकित किया गया है। एलडीए ने मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के निर्देश पर इंदिरा नगर के चांदन गांव और हजरतगंज में अवैध निर्माण करने वाले 16 अभियंताओं के खिलाफ रिपोर्ट भेजी है, साथ ही बिल्डरों और अभियंताओं के गठजोड़ पर भी करारा प्रहार किया है। इस कार्रवाई के तहत पाम पैराडाइज टाइटल कालोनी पर बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से विकसित की जा रही सड़कों, नालियों और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया।चांदन में, अमर अग्रवाल और उनके साथियों ने मानस सिटी कॉलोनी के पास करीब 25 बीघा भूमि पर रो-हाउस निर्माण कराया था, जोकि बिना अनुमोदन के किया जा रहा था। इस पर न्यायालय ने कार्रवाई के आदेश दिए, लेकिन बिल्डर ने अपील की, जिसे आयोग ने खारिज कर दिया। इसके बाद, प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने निर्माण स्थल पर कार्रवाई की और बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस दौरान तैनात अभियंताओं के कार्यकाल में अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण उनके खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई है।
हजरतगंज क्षेत्र में भी इसी तरह के निर्माण कार्य हुए। यहाँ पर भी दो वर्षों से अवैध निर्माण किया जा रहा था, लेकिन प्रवर्तन जोन-6 के अभियंताओं ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इन अभियंताओं पर भी कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इन दोनों क्षेत्रों में अवैध निर्माण की अवधि के दौरान अभियंताओं की लापरवाही को गंभीरता से लिया गया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है।एलडीए की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले अभियंताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह कदम न केवल अवैध निर्माण पर रोक लगाएगा, बल्कि शहरी योजना और विकास में पारदर्शिता और नियमों के पालन को भी सुनिश्चित करेगा।