गूगल रिव्यू का झांसा: महिला ने 37 दिनों में गंवाए लाखों रुपये, ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला

गाजियाबाद में साइबर ठगी का एक और गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें 37 दिनों तक गूगल रिव्यू का खेल खेलकर एक महिला को लाखों रुपये की चपत लगाई गई। यह घटना कविनगर थाना क्षेत्र की है, जहां शास्त्री नगर निवासी गौरी अग्रवाल को साइबर ठगों ने गूगल रिव्यू के माध्यम से भारी मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया।
13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक ठगों ने गौरी से एक पोर्टल के जरिए सवाल पूछे और उन्हें यह हिदायत दी कि अगर जवाब देने में देरी हुई तो भुगतान में कटौती की जाएगी। इस प्रक्रिया में महिला लगातार ठगों द्वारा भेजे गए सवालों के जवाब देती रहीं। इसी दौरान, ठगों ने उन्हें ऐसा विश्वास दिलाया कि महिला ने अपने परिवार की बचत तक को दांव पर लगा दिया।
ठगी का यह मामला तब और गंभीर हो गया जब गौरी ने अपने दिवंगत पिता की ओर से विधवा मां के नाम कराई गई एफडी तोड़कर 27.11 लाख रुपये साइबर ठगों के खाते में जमा कर दिए। ठगों के जाल में फंसने के बाद, जब उन्हें इस धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत साइबर सेल थाने में शिकायत दर्ज कराई।
यह घटना एक बार फिर साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता और सतर्कता की आवश्यकता को रेखांकित करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे ऐसे लालच भरे ऑफर्स से सतर्क रहें और कोई भी वित्तीय निर्णय सोच-समझकर लें।