युवाओं को जोड़कर कांग्रेस का बड़ा दांव, इंदौर में बैठकों का जबरदस्त आगाज, चुनावी रणनीति की तैयारी

कांग्रेस पार्टी ने इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में संगठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बैठकों का आयोजन शुरू किया है। इन बैठकों का उद्देश्य बूथ, पंचायत, मंडलम, सेक्टर और ब्लॉक स्तर पर पार्टी के ढांचे को मजबूती देना है। साथ ही, पार्टी युवाओं को संगठन से जोड़ने पर विशेष जोर दे रही है। इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने इस अभियान की शुरुआत महू से की।
बैठकों का उद्देश्य और रणनीति
बैठकों का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना, चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करना और संगठन को हर स्तर पर मजबूत बनाना है। पार्टी युवाओं की भागीदारी को अहम मानती है, ताकि संगठन में नई ऊर्जा का संचार हो सके। इन बैठकों में पार्टी के प्रभारी रवि जोशी, सह प्रभारी गजेंद्र सिसोदिया, और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में विचार-विमर्श हो रहा है।
बैठकों का कार्यक्रम और स्थान
बैठकों का आयोजन 2 और 3 दिसंबर को जिले के विभिन्न ब्लॉकों में किया जा रहा है।
– 2 दिसंबर:
– महू शहर ब्लॉक: महू कांग्रेस कार्यालय
– महू ग्रामीण ब्लॉक: माउंट व्यू रिसोर्ट, जामली
– मानपुर ब्लॉक और सिमरोल उप ब्लॉक: महाकाल गार्डन, मानपुर
– 3 दिसंबर:
– देपालपुर, बेटमा और हातोद ब्लॉक: माहेश्वरी मांगलिक भवन
– गौतमपुरा ब्लॉक: हिंगोट मैदान के पास
– सांवेर और शिप्रा ब्लॉक: रेडियंट इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस कॉलेज
– राऊ ब्लॉक: शाम को राऊ
आगामी बैठकें और रिपोर्ट तैयार करना
5 और 6 दिसंबर को गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा-वार बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी सुनील दत्त की उपस्थिति में चुनावी तैयारियों और संगठनात्मक ढांचे को लेकर चर्चा होगी। बैठक के निष्कर्षों पर आधारित रिपोर्ट 7 दिसंबर को भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और जीतू पटवारी को सौंपी जाएगी।
युवाओं पर विशेष ध्यान
बैठकों का एक प्रमुख उद्देश्य युवाओं को पार्टी से जोड़ना है। कांग्रेस का मानना है कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ आगामी चुनावों में पार्टी को नई दिशा देगी।
कुल मिलाकर, कांग्रेस पार्टी ने इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने और चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की है।