जमालपुर में शंटिंग के दौरान इंजन बेपटरी, बड़ा हादसा टला, अधिकारी मौके पर पहुंचे

nn

जमालपुर में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया, जब शंटिंग के लिए जा रहे एक इंजन के तीन पहिये रेलवे लाइन से उतर गए। यह घटना रात के समय हुई, और गनीमत यह रही कि बेपटरी हुए इंजन में केवल इंजन था, जिसमें कोई कोच या यात्री नहीं सवार थे। यदि यात्री सवार होते, तो महापर्व के दौरान यह एक बड़े हादसे का कारण बन सकता था।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम 28676 नंबर का लोको और 30029 नंबर का डेड लोको इंजन शंटिंग के लिए जा रहे थे। तभी, 30029 नंबर के डेड लोको के तीन पहिये जमालपुर के बिंदु संख्या 344 पर पटरी से उतर गए। यह घटना रेलवे अधिकारियों के लिए गंभीर स्थिति बन गई, क्योंकि किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता थी।

घटना के बाद, जमालपुर में तैनात अधिकारियों के बीच अफरातफरी मच गई। कन्सट्रक्शन विभाग के सीनियर डीएनई और उनकी टीम, साथ ही एआरटी वैन की मदद से बेपटरी हुए इंजन को पटरी पर लाने की कोशिश में जुट गए। हालांकि, घटना के लगभग दो घंटे बाद भी स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाई थी। रेल अधिकारी और कर्मी इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे कि इस घटना की भनक मुख्यालय तक न पहुंचे और सभी व्यवस्था सामान्य बनी रहे। एक नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर रेल अधिकारी ने बताया कि शंटिंग का इंजन बेपटरी हो गया था, लेकिन फिलहाल स्थिति सामान्य है और कोई बड़ी समस्या नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों