Bigg Boss 18: “बिग बॉस 18 की कंफर्म लिस्ट से ये 9 नाम हुए बाहर, 9 नए कंटेस्टेंट्स ने मारी एंट्री!”

salmabbg18pro_d_d

Bigg Boss 18 Contestants List: बिग बॉस 18 का 6 अक्टूबर की रात 9 बजे कलर्स चैनल पर प्रीमियर होगा। सलमान खान के शो के नए सीजन का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस के नए सीजन 18 में आने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अबतक काफी बदलाव हो चुका है और कई ऐसे नाम है, जो इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। मगर कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं, जो बिग बॉस 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट से गायब हो गए हैं। आइए हम आपको उन स्टार्स के बारे  में बताते हैं, जो अब शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट से हट चुके हैं।

बिग बॉस 18 के 9 नए नाम हुए शामिल

Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट की लिस्ट ‘बिग बॉस तक’ तक पर लगातार सामने आ रही है। बिग बॉस कंटेस्टेंट की लिस्ट में अब नए नाम शामिल हो गए हैं और इसमें कुछ ऐसे नाम भी शामिल है, जिनकी पहले कोई चर्चा भी नहीं हो रही थी। बिग बॉस 18 के नए कंटेस्टेंट्स में  टीवी एक्टर और एक्ट्रेस से लेकर वकील का भी नाम शामिल (Bigg Boss 18 Contestants List) है।

विवियन डीसेना,

एक्ट्रेस ईशा सिंह

ऐलिस कौशिक

रजत दलाल

तंजिंदर सिंह बग्गा

एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते

श्रुतिका अर्जुन

हेमा शर्मा (वायरल भाभी)

चुम दरंग का नाम शामिल है।

बिग बॉस 18 की नई कंफर्म कंटेस्टेंट लिस्ट देखें-

‘बिग बॉस तक’ हमेशा की तरह ही इस बार भी बिग बॉस सीजन 18 को लेकर नए-नए अपडेट साझा कर रहा है। ‘बिग बॉस तक’ ने एक्स पर बिग बॉस 18 की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने बिग बॉस 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट शेयर की है।

विवियन डीसेना
ईशा सिंह
करणवीर मेहरा
नायरा बनर्जी
मुस्कान बामने
ऐलिस कौशिक
चाहत पांडे
शिल्पा शिरोडकर
एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते
रजत दलाल
तंजिंदर सिंह बग्गा
चुम दरंग
शहजादा धामी
अविनाश मिश्रा
अरफीन खान
सारा अरफीन खान
हेमा शर्मा (वायरल आंटी)
श्रुतिका अर्जुन

बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट लिस्ट गायब हुए ये स्टार्स 

बिग बॉस 18 की नई कंफर्म कंटेस्टेंट लिस्ट से 9 गायब हो गए हैं, जिनके आने की खबर से उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए थे। इस लिस्ट में उस एक्टर का नाम भी शामिल है, जिसको इस सीजन का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बताया जा रहा था। जी हां, हम कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर की बात कर रहे हैं।  उनके अलावा भी 8 ऐसे नाम थे, इस लिस्ट में जिनका इस सीजन आना तय माना जा रहा था। आइए बताते हैं कि कौन-कौन कंटेस्टेंट इस लिस्ट से नदारद हो गया है।

धीरज धूपर
मीरा देवस्थले
शोएब इब्राहिम
देब चंद्रिमा सिंह रॉय
करम राजपाल
ऋत्विक धनजानी
श्याली सोलंके
शांतिप्रिया
जान खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों