जम्मू बना अंतर क्षेत्रीय जिला स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियन
फाइनल मुकाबले में अखनूर जोन को 28-26 से दी शिकस्त
जम्मू। जोन जम्मू ने अखनूर को हराकर अंतर जोनल जिला स्तरीय बॉस्केटबॉल बॉयज अंडर-19 प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया है। एमए स्टेडियम के बॉस्केटबॉल कोर्ट में शुक्रवार को सेमीफाइनल व फाइनल के मुकाबले खेले गए।
फाइनल में जोन जम्मू ने अखनूर को 28-26 से हराया। इससे पहले दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए थे। इसमें जोन जम्मू ने सतवारी को 19-17 तो जोन मीरां साहिब ने अखनूर को 28-8 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। प्रतियोगिता का आयोजन युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जम्मू जिला की ओर से किया था।
इसमें जिले के विभिन्न निजी और सरकारी स्कूलों के करीब 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य आगामी प्रतियोगिता के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन करना है। समापन कार्यक्रम में करणजीत सिंह, जगित सिंह, मनदीप सिंह, गुरमीत सिंह, नीरू जाबलिया, मयंक, मौसमी वर्मा, वनीत पंगोत्रा, राजेश बंद्राल आदि मौजूद रहे।