सपा का मतलब गुंडागर्दी, बर्बादी, BJP का मतलब विकास, अयोध्या में विपक्ष पर बरसे डिप्टी सीएम केशव मौर्य
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित राय पट्टी स्थित गहनाग आश्रम मैदान में आयोजित पिछड़ी जाति मोर्चा एवं अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह गहनाग बाबा की धरती है जहां दर्शन मात्र से ही सांप का काटा व्यक्ति ठीक हो जाता है। 2014 में कमल खिलाया था लेकिन तब हम वह विकास नहीं कर पाए। क्योंकि उस समय समाजवादी सरकार रूपी बैरियर लगा हुआ था। आज मोदी जी की ही देन है कि गरीब भी गैस पर खाना बना रहा है। हर घर मे बिजली पहुंच चुकी है।
हर घर रोशन हो चुका है। आज सरकार से किसानों को दो-दो हजार की किश्त मिल रही है। अभी तक पांच करोड़ आवास बन चुके हैं। जिन गरीबों को साजिश के तहत घर नहीं मिला, उसे चिन्हित कर दिया जाएगा। गरीब महंगे उपचार से वंचित न रहे, इसलिए पांच लाख तक मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान योजना संचालित की गई है।
सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा का मतलब गुंडागर्दी, बर्बादी भ्रष्टाचार भाजपा का मतलब विकास है। अखिलेश यादव दुष्कर्म करने वालों को बचाना चाहते है। दुष्कर्म के आरोपी का डीएनए टेस्ट की बात करते है। मैं अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं कि आप चाहकर भी किसी अपराधी को बचा नहीं सकते। संबोधन के पश्चात उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व डमी चेक देकर सम्मानित किया।