Entertainment News: “गांधी जयंती पर कंगना रनौत के विवादित बयान से बवाल, कांग्रेस ने साधा निशाना”

Kangana Ranaut New Controversy: कांंगना रनौत अक्सर किसी न किसी विवाद को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। अब एक बार फिर से गांधी जयंती के मौके पर उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती पर पोस्ट लिखा है जो वायरल हो गया है। एक्ट्रेस ने लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 120वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक पोस्ट किया। अब कांग्रेस ने दावा किया कि राष्ट्रपिता के रूप में महात्मा गांधी के कद को कम करके आंका गया है। इसी बात को लेकर अब मुद्दा बन गया है।
क्या था पोस्ट
कंगना रनौत ने 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है। साथ में लिखा है “देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं। धन्य हैं भारत मां के ये लाल।” अब इस पोस्ट पर बवाल मच गया है क्योंकि कांग्रेस को लगता है कि उन्होंने महात्मा गांधी के कद को कम आंका है।
मोदी को किस बात का दिया श्रेय
वहीं कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो बोलती नजर आ रही हैं कि स्वच्छता भी उतनी ही जरूरी है जितनी की आजादी…महात्मा जी की जयंती पर उनके इस दृष्टिकोण को आगे ले जा रहे हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। ऐसा कह उन्होंने मोदी को स्वच्छता अभियान का श्रेय दे दिया है।
भड़की कांग्रेस
अब कंगना कुछ ऐसा बोले और कांग्रेस चुप रहे ऐसा तो हो नहीं सकता। जैसे ही एक्ट्रेस का ये पोस्ट वायरल हुआ को एक्स पर कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी तोड़ते हुए कंगना को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट किया, BJP MP कंगना ने महात्मा गांधी की जयंती के दिन यह भद्दा तंज कसा। बापू और शास्त्री जी के बीच में भेदभाव गोडसे उपासक करते हैं। क्या नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी की नई गोडसे भक्त को दिल से माफ करेंगे? देश के राष्ट्रपति होते हैं, लाल होते हैं और शहीदे आजम होते हैं, सबका सम्मान है।
बीजेपी नेता ने भी की निंदा
न सिर्फ कांग्रेस बल्कि पंजाब के सीनियर बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने भी गांधी जयंती पर कंगना के पोस्ट सी आलोचना की है। उन्होंने बोला- ‘मैं गांधी जी की 155वीं जयंती पर कंगना रनौत की टिप्पणियों की निंदा करता हूं।
अपने छोटे से राजनीतिक जीवन में, उन्हें विवादित बयान देने की आदत हो गई है। राजनीति उनका क्षेत्र नहीं है। राजनीति एक गंभीर मामला है। बोलने से पहले सोचना चाहिए… उनकी विवादित टिप्पणी पार्टी के लिए परेशानी का कारण बनती है।