Entertainment News: गोविंदा की तबीयत में सुधार, जानें कब मिल सकता है अस्पताल से छुट्टी

Govinda Latest Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा को बीते दिन उन्हीं की गन से गोली लग गई, जिसके बाद वो जख्मी हो गए। हालांकि गोली तो निकाल दी है अब ये जान लेते हैं कि वो कैसे हैं और अस्पताल में कब तक रहेंगे ।
अब कैसे हैं गोविंदा?
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि गोविंदा की तबीयत अब कैसी है। मिली जानकारी के अनुसार अब एक्टर पहले से ठीक हैं। वहीं उनके डॉक्टर ने भी उनकी हेल्थ का अपडेट देते हुए कहा है कि अब वो पहले से ठीक हैं। हालांकि अभी अस्पताल में ही हैं और डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में जहां उनका इलाज चल रहा है।
कब होंगे हॉस्पिटल डिस्चार्ज
गोविंदा को गोली लगने की बात जब से सोशल मीडिया पर फैली है, उनके फैंस के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं। सभी ये जानने से लिए बेताब हैं कि अब उनके फेवरेट एक्टर कैसे हैं और अस्पताल से कब छुट्टी होगी? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें आने वाले 2 दिन में छुट्टी मिल सकती है। हालांकि अभी इस बात की ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है।