योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में कहा: बीजेपी में आया रामराज, रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण के किरदारों से जोड़ा”

हरियाणा में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. चुनाव की तारीख को अब कुछ ही दिन शेष हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भिवानी में जनसभा करने के लिये पहुंचे थे.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की बयार चल रही है. बड़े -बड़े नेताओं की रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हरियाणा में चुनावी सभा करने सोमवार को भिवानी पहुंचे. यहां उन्होंने जनता को संबोधित किया और बीजेपी उम्मीदवार को वोट डालने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के दौर में देश में रामराज आ गया. तो वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उनकी रामायण के किरदारों रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण से तुलना कर दी. कहा कि कांग्रेस के लोगों को रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण की वेशभूषा में रहना चाहिए.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बवानीखेड़ा हलके से भाजपा प्रत्याशी कपूर बाल्मीक के पक्ष में खरक गांव में आयोजित जनसभा करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि मेरे आते ही मुझे रामदरबार के दर्शन हो गए. जबिक कांग्रेस ने हमेशा राम मंदिर निर्माण को रोकने की कोशिश की. कांग्रेस के नेता आंसू बहा रहे हैं कि 22 तारीख को इतना भव्य आयोजन क्यों हुआ. डबल इंजन की भाजपा की सरकार, भाजपा ने मात्र दो साल में अयोध्या का समाधान कर रामलला को विराजित किया. राम की संस्कृति को कोसने वाले वही होंगे जो रोम की संस्कृति को मानते हैं. सीएम योगी ने कहा कि जो राम का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं. आपने किसी आपदा में किसी कांग्रेस के कार्यकर्ता को जुड़ते देखा है क्या. कोरोना के समय राहुल गांधी को कहीं देखा था क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों