Entertainment News: “दादा साहब फाल्के अवार्ड पाकर भावुक हुए मिथुन चक्रवर्ती, कहा- यह सम्मान मेरे जीवन का सबसे बड़ा उपहार”

Mithun Chakraborty Dadasaheb Phalke Award: बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने की घोषणा की गई है। इंडस्ट्री के लिए भी यह बेहद खुशी की बात है। पुरस्कार की घोषणा होते ही मिथुन के फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बीजेपी लीडर और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए नोमिनेट किया है।
मिथुन चक्रवर्ती हुए भावुक !
वहीं अब इस पर एक्टर का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है। मेरे पास कुछ बोलने के लिए शब्द ही नहीं हैं। मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। अभी मैं कुछ फील नहीं कर पा रहा हूं। न तो मैं हंस सकता हूं और न ही रो सकता हूं। मैं आज बेहद खुश हूं। मैं इसे अपने परिवार और दुनिया भर में अपने प्रशंसकों को समर्पित करता हूं।
पहली फिल्म के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। पश्चिम बंगाल के डिमला में जन्में मिथुन बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं। मिथुन के तीन बेटे हैं। उनका बड़ा बेटा मिमोह भी बॉलीवुड फिल्मों में काम करते हैं। 2008 में उन्होंने जिमी फिल्म से इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं इस होंटेड थ्री डी में मिमोह की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी। साथ ही आपको बात दे की मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत 1976 में मृग्या से की थी। अपनी पहली ही फिल्म में मिथुन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वहीं फिल्म डांसर से मिथुन को देश के साथ-साथ विदेशों में भी पहचान मिली थी। साल 2022 में आई द कश्मीर फाइल्स में भी मिथनु ने काम किया था। सिनेमाघरों में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।