​मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली से आए दिन कुचलने से हो रही मौत का जिम्मेदार कौन..? कही खनन अधिकारी तो नही

20220804135230-avaidh-khanan-par

एपीएस न्यूज, महराजगंज (रंजीत मोदनवाल)

घुघली/महराजगंज महराजगंज जनपद में आए दिन वाहनों से हो रही मौत जैसे चार पहिया वाहन,दो पहिया वाहन,ट्रक ,बस, परन्तु ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी से ओभर लोड गाड़ियों से हो रही मौत का जिम्मेदार आखिर कौन?सरकार अवैध मिट्टी खनन माफिया पर अंकुश का ढिढोरा केवल कागजातो से ही पीट रही है।सरकार के मिट्टी खनन का नियंत्रण कागजों में ही सिमट कर रह जा रहा है।जबकि अब देखा जाय तो मिट्टी खनन कर ले जाती ट्रालियों से आए दिन स्कूली वाहन के टक्कर से बच्चो की मौत ,गुमटी में घुसी मिट्टी लदी ट्राली हुई मौत,चौरीचौरा मे मिट्टी लदी ट्राली से मौत,सिसवा महदेवा में स्कूली बच्ची की मिट्टी लदी ट्राली से मौत।इस तरह के मौत की दरें बढ़ती जा रही है। शहरो में ट्रैक्टर ट्राली को नो एंट्री परंतु अन्य जगहों में रात दिन मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्रालीओ के तीव्र गतियों के कारण लोगों के लिए यमराज बन कर दहाड़े मार रही है। यदि सही रूप से देखा जाय तो इन खतरों के बढ़ते क्रम का जिम्मेदार विभागी अफसर ही दिखाई देते है।देखा जाय तो सही मायने में सड़क पर चलने वाली गाड़ियों पर पेपर संबंधित लगाम ले कर कई विभाग जिम्मेदारी बन गए है।सवाल उठता है की अवैध रूप से चलकर निरंतर अवैध खनन तक करने वाले ट्रैक्टर ट्रालीओ का लगाम किसके हाथ में है। जिससे बिना पेपर ही मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली से एक नही कई लोगों के लिए यमराज बन कर मौत की नींद सुला दिया।लोगो का कहना है कि यदि खनन अधिकारी मात्र इन अवैध खनन करने वाली टैक्टर ट्रालियों पर रोक लगाया होता तो लोगो की जान बच सकती थी। जेब गरम , कार्यवाही नरम की कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है।कही तो प्रत्यक्ष देखने को मिलता है कि थाने, चौकियों,मुख्यालय के ही नजदीक अवैध खनन होते है।अब लोग खुद ही सोचने पर मजबूर हो जा रहे है मुख्यमंत्री के मिट्टी खनन माफियाओं के कार्यवाही के पेपर पर मिट्टी से ढकने वाले सबसे बड़ा माफिया के रूप में दिखने वाला विभागीय आला अधिकारी पर ही नजर आते दिखाई देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों