लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने 300 बेड के अत्याधुनिक ‘हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल’ का उद्घाटन किया, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार के नए द्वार खुले

आनंद पब्लिक समाचार पत्र, लखनऊ/उत्तर प्रदेश (उप संपादक अरुण वर्मा)
लखनऊ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अंतर्गत 300 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण ‘हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण भी किया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के एमओयू को धरातल पर उतारा जा रहा है, जिसमें हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर जैसे प्रोजेक्ट्स महत्वपूर्ण उदाहरण हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह हॉस्पिटल 3 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें 8 ऑपरेशन थिएटर, 40 आउट-पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD), और 60 क्रिटिकल केयर बेड की सुविधाएं हैं। उन्होंने इस पहल को प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों में आए परिवर्तन का प्रतीक बताया।
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ‘पवित्र हृदय’ से किए गए इस कार्य से उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ प्रदेश में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इन्वेस्टर समिट ने प्रदेश में निवेश के नए द्वार खोल दिए हैं, जिससे युवाओं के विकास और रोजगार के सपने साकार हो रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार के कारण अब निजी क्षेत्र के निवेशक भी आगे आ रहे हैं। आयुष्मान योजना और मुख्यमंत्री कोष से अब तक 1.88 लाख लोगों को इलाज का खर्च मुहैया कराया गया है, जिससे आम जनता को बड़ा लाभ हुआ है।