Devra BO Collection day 1: ‘देवरा’ की जबरदस्त ओपनिंग ने उड़ाए ‘स्त्री 2’ के होश, जानें पहले दिन की कमाई

devara-stree-2-box-office-001

Devara Collection Day 1: जूनियर एनटीआर  और जाह्नवी कपूर  की देवर ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गदर मचा दिया है कि फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो फाइनली 27 सितंबर को पूरा हो गया है। जब से ट्रेलर सामने आया था तभी के लोग इस फिल्म को देखने के लिए बेताब थे, इसका उदाहरण है रिलीज डे वाले ही दिन ऑडियंस से खचाखच भरे थिएटर।

कहीं कहीं तो फिल्म की सफलता का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया है। चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने पहले ही दिन कितनी कमाई की है।

देवरा ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन !

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने लोगों का दिल जीत लिया है। हालांकि फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार था, जो अब पूरा हुआ। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई तो सुबह 4 बजे वाले शो में ही दर्शकों की भीड़ उमड़ी नजर आई। फिल्म की सफलता के बारे में उसकी कमाई बताती है जिसका देवरा ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चलिए फिर देर किस बात की जल्दी से जान लेते हैं मूवी का ओपनिंग डे कलेक्शन।

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले ही दिन गर्दा उड़ाते हुए 77 करोड़ रुपये कमा अपना खाता खोला है। ऐसे में फिल्म ने सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

देवरा ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

देवरा को ऑडियंस ने बहुत प्यार दिया है। लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। इस बात का अंदाजा आप पहले दिन की ही कमाई से लगा सकते हैं। देवरा ने अपनी कमाई से कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस पर अभी तक स्त्री 2 का जलवा बरकरार था जो देवरा के आते ही कहीं खो सी गई है। आइए जानते हैं कि देवरा किस किस से आगे हैं…

स्त्री 2-  51.8 करोड़ रुपये
युद्रा-  1.69 करोड़ रुपये
लापता लेडीज- 65 लाख रुपये

अब फिल्म ने पहले दिन तो अपना जलवा दिखा दिया है, लेकिन आगे आने वाले दिनों में क्या होने वाला है ये तो वक्त ही बताएगा। क्या जूनियर अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों