MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव: AAP ने किया मनीष सिसोदिया के साथ चुनाव से दूर रहने का ऐलान!

AAP ने किया मनीष सिसोदिया के साथ चुनाव से दूर रहने का ऐलान
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के 18वें सदस्य के चुनाव पर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस सदस्य का चुनाव पूरी तरह से अनुचित है। आज का यह चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बीजेपी द्वारा लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश है। दिल्ली में निरंतर नए कारनामे सामने आ रहे हैं।
मनीष सिसोदिया के अनुसार, दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश दिया है कि रात तक चुनाव कराए जाएं। उन्होंने सवाल उठाया, “यह क्या षड्यंत्र है? आखिर एडिशनल कमिश्नर की अध्यक्षता में चुनाव कैसे आयोजित हो सकता है?”
उन्होंने कहा, “चुने हुए सदस्यों द्वारा बने हाउस की अध्यक्षता एक अधिकारी कैसे कर सकता है? चंडीगढ़ में भी कुछ मसीहा थे जिन्होंने नियमों की धज्जियां उड़ाई थीं, और अब एमसीडी कमिश्नर कह रहे हैं कि वे एलजी के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।”
अगर यही स्थिति बनी रही, तो कल बीजेपी चाहती है कि किसी विधानसभा या लोकसभा की बैठक भी एडिशनल सेक्रेटरी की अध्यक्षता में कराई जा सकती है। बीजेपी ने भारत के लोकतंत्र को शर्मसार करने का काम किया है। आज के समय में कमिश्नर साहब आधुनिक मसीहा बन गए हैं।
एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य का चुनाव एलजी, एमसीडी या कमिश्नर को सौंपने की कोई वैधता नहीं है। आम आदमी पार्टी आज एक बजे होने वाले चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी और इसे अवैध करार दे रही है।
गौरतलब है कि एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चुनाव पिछले डेढ़ साल से विवादों में रहा है। 26 सितंबर को स्टैंडिंग कमेटी के 18वें सदस्य का चुनाव होना था, जिसे मेयर शैली ओबेरॉय ने गुरुवार को पांच अक्टूबर तक के लिए टाल दिया था। इसके बाद, एलजी ने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश दिया कि चुनाव हर हाल में बीती रात दस बजे से पहले कराना होगा। इस आदेश की मनीष सिसोदिया ने कड़ी आलोचना की थी, जिसके बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया।