दिल्ली में ट्रक-डंपर की भिड़ंत: ओखला विहार तक जाम की काली छाया, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की चेतावनी!

दिल्ली में ट्रक-डंपर की भिड़ंत
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। आश्रम से फरीदाबाद जाने वाली मथुरा रोड पर सीआरआरआई के पास ट्रक और डंपर की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना के कारण मुख्य मार्ग पर जाम लग गया, जिससे मथुरा रोड पर यातायात बाधित हो गया।
इस हादसे के बाद मोदी मिल से लेकर ओखला विहार तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।