Entertainment News: वाशु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट में की कानूनी कार्रवाई

Vasu Bhagnani Accused Netflix Of Fraud: प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने अब नेटफ्लिक्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनक दावा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनके साथ धोखाधड़ी और साजिश की है। पूरा मामला क्या है, चलिए जानते हैं।
बड़े मिया छोटे मिया’ फेम प्रोड्यूसर वाशु भगनानी इन दिनों कई मामलों में उलझे हुए हैं। निर्माता एक के बाद एक आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं। पहले वाशु भगनानी ने फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर धोखाधड़ी के साथ कई गंभीर आरोप लगाए और अब नेटफ्लिक्स से भिड़ गए हैं। एनआरआई प्रोड्यूसर ने अब नेटफ्लिक्स को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने दावा किया है कि नेटफ्लिक्स ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि नेटफ्लिक्स के पास उनके पैसे बकाया हैं। इस पूरे मामले पर नेटफ्लिक्स ने भी अपना पक्ष सामने रखा है।
अली अब्बास पर लगाया आरोप !
बता दें, 3 सितंबर को वाशु भगनानी ने ‘बड़े मिया छोटे मिया’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर कई आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि अली अब्बास जफर ने कई गैर कानूनी कामों के चले 9.5 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी की है। इससे बाद ही अली अब्बास जफर ने भी आरोप लगाए कि उनके 7.5 करोड़ रुपये फिल्म मेकर्स वाशु भगनानी और जैकी भगनानी के पास बकाया हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्रवाई जारी है।
क्या है वाशु भगनानी और नेटफ्लिक्स का कहना?
फिल्म निर्माता वाशु भगनानी ने आरोप लगाया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने उनकी तीन फिल्मों ‘हीरो नंबर 1’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के अधिकारों के खिलाफ ‘धोखाधड़ी और साजिश’ की है। उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ 47.37 करोड़ रुपये रोकने का मामला भी दर्ज कराया था। नेटफ्लिक्स ने अपनी ओर से वाशु भगनानी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘ये दावे पूरी तरह से निराधार हैं। दरअसल, पूजा एंटरटेनमेंट को नेटफ्लिक्स का पैसा देना है। हमारे पास भारतीय रचनात्मक समुदाय के साथ साझेदारी का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और हम इस विवाद को सुलझाने के लिए अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं।’