हरियाणा चुनाव में पीएम मोदी का बड़ा बयान: ‘मैं जो कुछ भी हूं, उसमें हरियाणा का अहम योगदान!’
Niharika Tyagi September 25, 2024
हरियाणा चुनाव में पीएम मोदी का बड़ा बयान
पीएम नरेंद्र मोदी सोनीपत के गोहाना में चुनावी रैली के लिए पहुंच चुके हैं, जो हरियाणा में उनकी दूसरी रैली है। उन्होंने पहले 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में भी रैली की थी, और हिसार तथा पलवल में भी उनकी रैली की योजना है। इस रैली में कार्यवाहक सीएम नायब सैनी, रोहतक से पूर्व सांसद और गोहाना से प्रत्याशी अरविंद शर्मा सहित कई नेता शामिल होंगे।
पीएम मोदी ने कहा, “हरियाणा में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने जा रही है”
संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं सोनीपत की इस धरती से देश के महान सपूत, सर छोटूराम जी को प्रणाम करता हूं। उनका जीवन किसानों और वंचितों के लिए समर्पित रहा है। मैं बाबा लक्ष्मीचंद जी को भी नमन करता हूं, जिन्होंने हरियाणा की लोक कला को समृद्ध किया। आज 25 सितंबर है, जो हमारे पथ प्रदर्शक पं. दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती है; उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। जैसे-जैसे वोटिंग का दिन नजदीक आ रहा है, कांग्रेस कमजोर होती जा रही है, जबकि हरियाणा में भाजपा के लिए समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। हरियाणा का यह प्यार मेरे लिए एक अमानत है। मैं गर्व से कहता हूं कि मैं जो कुछ भी हूं, उसमें हरियाणा का बड़ा योगदान है। इस बार फिर हरियाणा कह रहा है कि ‘हरियाणा में फिर एक बार भाजपा सरकार’।
नायब सैनी ने कहा, “हरियाणा पीएम के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा”
कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कहा, “आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां हरियाणा का नाम न हो। मैं आपको पूरे हरियाणा की ओर से भरोसा दिलाता हूं कि जैसे हमने पिछले दस वर्षों तक हरियाणा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य किया, वैसा ही आगे भी करते रहेंगे। आपने हरियाणा को सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों से सजाया, और हमने उन सड़कों पर गरीबों को मुफ्त यात्रा का पास मुहैया कराया। हमने हर वर्ग के लिए घर बैठे राशन उपलब्ध कराया है। आपके ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के संकल्प के साथ, हमने पूरे हरियाणा में 36 नए थाने खोले और बेटियों की शिक्षा के लिए हर 20 किलोमीटर पर इंटर कॉलेज स्थापित किए।
अरविंद शर्मा ने कहा, “यह जनसैलाब यह संकेत दे रहा है कि बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। हरियाणा में 65 सीटों से ज्यादा पर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। लोगों को यह समझ आ गया है कि नायब सैनी, जो गरीबों, किसानों और खिलाड़ियों के हितों का ध्यान रखता है, गरीब का बेटा है। गरीब की सेवा वही कर सकता है जिसने गरीबी का अनुभव किया हो।”