Entertainment News: “War 2 से लीक हुआ ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी का रोमांटिक सीन, इटली में हो रही है शूटिंग”!

War 2: बॉलीवुड की मच-अवेटेड फिल्मों में से एक ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की ‘वॉर 2’ (War 2) को लेकर आए दिन कोई अपडेट आता रहता है। लोगों को फिल्म ‘वॉर 2’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। साल 2025 में रिलीज होने वाली इस फिल्म से लीक हुआ एक वीडियो लोगों के एक्साइटमेंट लेवल को डबल करने वाला है। दरअसल, फिल्म ‘वॉर 2’ के शूटिंग सेट ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी का एक रोमांटिक सीन लीक हो गया है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताते चलें कि फिल्म ‘वॉर 2’ जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) भी काम करते नजर आएंगे।
ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी का वीडियो वायरल !
ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी फिल्म ‘वॉर 2’ में काम करते नजर आएंगे। ये पहला मौका होगा जब दोनों स्टार फिल्म में एक साथ दिखाई देने वाले हैं। फैंस ने ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए आतुर हो रहे हैं। इसी बीच इटली में चल रही फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग से ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी का रोमांटिक सीन लीक हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी रोमांटिक गाने की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग से सामने आए ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के वीडियो पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं।
फिल्म की रिलीज का हो रहा है इंतज़ार !
गौरतलब है कि साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर नजर आए थे। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वॉर’ में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। अब अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।