Entertainment News: “तृप्ति डिमरी के ‘मेरे महबूब’ डांस स्टेप्स पर मचा बवाल, ट्रोल्स ने किया फिल्म इंडस्ट्री पर वार”

Triptii Dimri Trolled For Vulgar Dance Step: ‘विक्की और विद्या के वो वाला वीडियो’ का नया सॉन्ग मेरे महबूब आउट हो चुका है और गाना आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। मगर इस बार लोगों ने तृप्ति डिमरी को अपने निशाने पर ले लिया है और उनको बुरी तरह से ट्रोल भी कर रहे हैं।
Triptii Dimri का नया गाना हुआ रिलीज !
तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) की फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ (Vicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video) जल्द रिलीज होने वाली है और फिल्म रिलीज से पहले इसके कई गाने रिलीज हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ‘तुम जो मिले हो’ रिलीज हुआ था, जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला था। अब फिल्म के मेकर्स ने सोमवार शाम को फिल्म का नया गाना मेरे महबूब हबूब रिलीज किया, उन्होंने सोचा होगा कि यह सोशल मीडिया पर अगला ट्रेंडिंग गाना बन जाएगा, लेकिन इस गाने ने गलत कारणों से सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरी। तृप्ति डिमरी पर फिल्माए गए इस गाने को लोगों ने ट्रोल किया और इसे क्रिंज भी कहा।
लोगों ने किया Triptii Dimri को ट्रोल
गाने के कई क्लिप, जिनमें राजकुमार राव भी हैं, अब इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं। इस गाने के एक स्टेप ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसमें तृप्ति लेट कर डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस स्टेप की वजह से ही तृप्ति ट्रोल हो रही हैं।
तृप्ति डिमरी इस गाने में ब्लू कलर की फ्रंट कट ड्रेस ड्रेस में डांस कर रही हैं, मगर इस गाने के डांस स्टेप को लोगों ने वल्गर बताते हुए एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। ‘कला’ और ‘बैड न्यूज’ के बाद अब तृप्ति को इस तरह के अश्लील और भद्दे डांस स्टेप करते देख लोगों का पारा हाई हो गया है और लोग उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं।