महंगी बिजली का मुद्दा: AAP ने BJP पर लगाया 1 लाख करोड़ का चूना लगाने का आरोप!

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज सुबह प्रेसवार्ता में भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने महाराष्ट्र में बिजली आपूर्ति के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि 6600 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए टेंडर निकाला गया है, जिसमें थर्मल और सौर ऊर्जा के लिए टेंडर एक साथ जारी किया गया है।
संजय सिंह ने बताया कि 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने बिजली के ठेकों में प्रतियोगिता बढ़ाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके विपरीत मिक्स टेंडर निकाला गया। उन्होंने आगे कहा कि जब इस सितंबर में टेंडर खोला गया, तो अदाणी को ठेका दिया गया, जबकि राज्यों को कोयले से बनी बिजली दो से ढाई रुपये प्रति यूनिट में मिल रही थी, फिर भी इस कंपनी को चार रुपये प्रति यूनिट पर काम दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस कंपनी को 25 साल तक काम देने का निर्णय लिया गया है, जिससे महाराष्ट्र की जनता को करीब एक लाख करोड़ रुपये का चूना लगेगा। संजय सिंह ने यह भी कहा कि इसी तरह राजस्थान में भी 8000 मेगावाट की बिजली के लिए मिक्स टेंडर निकाला गया है।
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि यह काम भी इसी कंपनी को मिलने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि भाजपा बिजली के नाम पर जनता को लूट रही है, जबकि अरविंद केजरीवाल की सरकारें लोगों को फ्री बिजली प्रदान कर रही हैं।