Paris Fashion Week: “लाल रंग में ऐश्वर्या की बेमिसाल एंट्री, आलिया भट्ट का धांसू फैशन डेब्यू”

Alia-and-Aishwarya-at-Paris-Fashion-Week-for-Loreal

Paris Fashion Week 2024: पेरिस फैशन वीक 2024 में बॉलीवुड की दो बड़ी अदाकाराओं, ऐश्वर्या राय बच्चन और आलिया भट्ट ने अपनी मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा। इस प्रतिष्ठित इवेंट में ऐश्वर्या ने लाल रंग की परी जैसी ड्रेस पहनकर शिरकत की, जिसमें वे बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थीं। उनके लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। ऐश्वर्या का ये स्टाइल उनके फैशन सेंस और ग्रेस को और भी बेहतरीन तरीके से दिखाता है । बीती शाम को प्लेस डे ल’ओपेरा में आयोजित पेरिस फैशन वीक में आलिया भट्ट  ने डेब्यू किया है। लोरिअल की ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद यह उनका पहला रैम्प वॉक था। आलिया और ऐश्वर्या ने फैशन शो में अपने लुक से लाइमलाइट चुरा ली है।

रैम्प वॉक पर छा गई आलिया भट्ट !

आलिया भट्ट ने इस इवेंट में अपने शानदार डेब्यू से सभी को चौंका दिया। उन्होंने मैटेलिक सिल्वर ड्रेस पहनी, जो उनकी स्टाइल और व्यक्तित्व को खूबसूरती से दर्शाती है। आलिया का यह लुक एकदम हटकर और फैशन ट्रेंड के मुताबिक था। आलिया के इस ड्रेस की भी खूब चर्चा हो रही है और फैशन विशेषज्ञों ने उनके इस लुक की जमकर तारीफ की है।

दोनों ही अभिनेत्रियों ने अपने-अपने अंदाज से पेरिस फैशन वीक 2024 में भारतीय सिनेमा और फैशन का नाम रोशन किया। ऐश्वर्या की लाल परी वाली ड्रेस और आलिया की मैटेलिक ड्रेस ने उन्हें ग्लोबल फैशन आइकन के रूप में पेश किया। इस इवेंट में उनकी मौजूदगी ने भारतीय फैशन प्रेमियों के बीच एक नई चर्चा को जन्म दिया है।

 

ऐश के लूकस ने किया सब को दीवाना !

ऐश्वर्या राय कई सालों से पेरिस फैशन वीक पर अपना जादू चलाती आ रही हैं। इस बार भी उन्होंने अपने लुक से हर किसी को दीवाना बना दिया। जब पूर्व मिस वर्ल्ड रैम्प वॉक पर उतरीं तो किसी लाल परी से कम नहीं लग रही थीं। रेड कलर के लॉन्ग बलून स्टाइल गाउन के साथ ऐश्वर्या ने एक लॉन्ग टेल दुपट्टा लिया था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थीं।

उनके लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। ऐश्वर्या का ये स्टाइल उनके फैशन सेंस और ग्रेस को और भी बेहतरीन तरीके से दिखाता है। सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला उनका अंदाज था जब  अभिनेत्री ने रैम्प वॉक पर भारतीय परंपरा को बरकरार रखते हुए ऑडियंस को हाथ जोड़कर नमस्ते किया। यह देख फैंस भी उनके गयाल  हो गए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *