तेजस्वी यादव का शांभवी चौधरी को सख्त संदेश: ‘बिहार में सोशल मीडिया के नेताओं की नहीं चलेगी’

तेजस्वी यादव का शांभवी चौधरी को सख्त संदेश: ‘बिहार में सोशल मीडिया के नेताओं की नहीं चलेगी’

तेजस्वी यादव का शांभवी चौधरी को सख्त संदेश

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर हमले करते रहते हैं, खासकर सोशल मीडिया के जरिए। इसी कड़ी में, समस्तीपुर से सांसद और लोजपा (आर) की नेता शांभवी चौधरी ने तेजस्वी के ट्वीट्स पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में सिर्फ सोशल मीडिया के नेता नहीं चलेंगे।

ट्वीट्स करने से कोई बदलाव नहीं आता

सांसद शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो अपराध हो रहे हैं, वे संगठित अपराध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप जंगलराज का आरोप लगा रहे हैं, तो इसके खिलाफ ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बैठकर ट्वीट करने से कोई असर नहीं होता। आप सोशल मीडिया के राजा बने हुए हैं, लेकिन बिहार में ऐसे नेता नहीं चलेंगे।

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई गृह विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक को केवल औपचारिकता बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों