दामाद को बिजली के खंभे से बांधा, फिर जमकर पीटा

आरोप: बेटी का खर्च नहीं उठाने से नाराज थे ससुराल वाले
आनंद पब्लिक समाचार पत्र, महराजगंज (उप संपादक अरुण वर्मा)
उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटी का खर्च न उठाने से नाराज ससुराल वालों ने दामाद को बिजली के खंभे से बांध दिया और बेरहमी से पीटा। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मुक्त कराया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने ससुर, पत्नी और अन्य के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है।
महराजगंज के गंगराई निवासी युवक की शादी भिटौली के गनेशपुर की एक युवती से तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद बेटी हुई. युवक मुंबई में रहकर ड्राइविंग करता है। दिन गुरुवार की सुबह जब वह धर्मपुर चौराहे पर पहुंचा तो ससुराल वाले उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए और बिजली के खंभे से बांध दिया।
इसके बाद जमकर पीटा, घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मुक्त कराया। इस मामले में पीड़ित युवक ने ससुर, पत्नी और अन्य के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
ससुराल वालों ने लगाए ये आरोप…
ससुराल वालों का आरोप है कि दामाद ने बेटी और बच्ची दोनों को छोड़ दिया है। उन्हें वो लेकर नहीं जा रहा है. युवक की पत्नी ने कहा कि पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध है। हम अपनी बच्ची को लेकर मायके में कब तक रहें, हमें साथ लेकर नहीं जा रहे हैं।
पूरे घटनाक्रम को लेकर युवक ने क्या बताया..?
वहीं इस मामले में पीड़ित युवक ने कहा कि पत्नी के साथ विवाद चल रहा है, जिसको लेकर मुकदमा चल रहा है। मामला कोर्ट में है, न्यायालय का जो भी फैसला आएगा, उसका मैं पालन करूंगा। ससुराल के लोग मुझ पर बेवजह दबाव बना रहे हैं। मैंने ससुर, पत्नी व अन्य लोगों के खिलाफ बिजली के खंभे से बांधकर पीटने को लेकर शिकायत की है। एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा कि युवक की तहरीर पर उसकी पत्नी, ससुर व अन्य के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।