चोरी छिपके सरकारी राशन को बेचने के फिराक मे ग्रामीणों ने रंग हाथ पकड़ा,किया हंगामा

चोरी छिपके सरकारी राशन को बेचने के फिराक मे ग्रामीणों ने रंग हाथ पकड़ा,किया हंगामा
आनंद पब्लिक, महराजगंज
(क्राईम रिपोर्टर सोनू पांडेय)
चौक बाजार,महराजगंज।विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा धरमौली में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक ई-रिक्शा पर लदे छह बोरी सरकारी राशन को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि यह राशन ग्राम सभा के अन्नपूर्णा भवन से ई-रिक्शा पर लादकर शेखपुरवा की ओर ले जाया जा रहा था।ग्रामीणों को जब संदेह हुआ तो उन्होंने वाहन को रोक लिया और मौके पर छह बोरी सरकारी राशन बरामद हुआ। ग्राम प्रधान नरसिंह तथा ग्रामीण सोनू, निराला समेत दर्जनों लोगों का कहना है कि यह राशन चोरी-छिपे ले जाया जा रहा था।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग कम्हरिया कला चौराहे पर एकत्र होकर विरोध करने लगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकारी योजना का अनाज गरीबों तक पहुंचने के बजाय गलत तरीके से बेचा या छिपाया जा रहा है।ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी है। फिलहाल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं और ग्रामीण कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर मारपीट का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
गूंजते जयकारों और दीपकों की जगमगाहट से गणेश और लक्ष्मी जी का प्रतिमा स्थापित कर पूजन पाठन धन धान्यऔर सुख समृद्धि के लिए आवाह्न
वरिष्ठ पत्रकार को प्रेस क्लब ने किया सम्मानित
नवनिर्मित शहीद दिनेश सिंह पार्क का लोकार्पण विधायक पनियरा एवं अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल द्वारा किया गया
विकास की गंगा के साथ बच्चों का पठन पाठन करेंगे समुचित व्यवस्था, अधूरे कार्यों की प्राथमिकता होगी:संदीप युवा प्रत्यासी
महिलाओं को सशक्त बना रहे मोदी: जयनाथ कुशवाहा
चोरी छिपके सरकारी राशन को बेचने के फिराक मे ग्रामीणों ने रंग हाथ पकड़ा,किया हंगामा