झारखंड के गोड्डा में इंटरनेट ठप का असर देखने को मिला,लोगो को सब्जी-फल खरदीने में परेशानी
राज्य भर में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से आयोजित परीक्षा को लेकर 21 और 22 सितंबर को सुबह 8 बजे से इंटरनेट
गोड्डा. राज्य भर में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से आयोजित परीक्षा को लेकर 21 और 22 सितंबर को सुबह 8 बजे से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. दोपहर 1:30 बजे तक बंद रहेंगी. शुक्रवार को देर रात यह सुचना जारी की गई, कई जगहों पर लोगों को इसकी थोड़ी भी जानकारी नहीं थी. लोग घर से बिना इस जानकारी के निकल गए कि आज इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी, लेकिन इसका असर गोड्डा के कई जगहों पर देखने को मिल रहा है.
सुबह के समय जब लोग अपने घर से फल-सब्ज़ी खरीदने, दफ्तर के लिए और अपने अन्य कामों के लिए बाहर निकले, तब इंटरनेट बाधित होने के कारण उन्हें यूपीआई पेमेंट सहित कई ऑनलाइन सेवाओं में परेशानी का सामना करना पड़ा. गोड्डा के ऊर्जानगर मिनी कॉम्प्लेक्स स्थित कचौड़ी दुकान में रोजाना हजारों ग्राहक सुबह के समय नाश्ता करने पहुंचते हैं, लेकिन आज सुबह कई ग्राहक ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट न हो पाने के कारण बिना नाश्ता किए ही लौट गए.