सोनीपत में 50 लाख की नकदी पकड़ी गई: कार में सवार युवक के पास नहीं थे कोई दस्तावेज!

विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कड़ी नाकाबंदी की गई है। गोहाना रोड बाइपास पर वाहनों की जांच के दौरान एसएसटी और पुलिस ने क्रेटा गाड़ी से 50 लाख रुपये बरामद किए, जिन्हें आयकर विभाग को सूचना देने के साथ ट्रेजरी में जमा करवा दिया गया है।
आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए प्रशासन ने जगह-जगह नाके लगाकर 42 एसएसटी टीमों को तैनात किया है। यह टीमें वाहनों की जांच कर अवैध नकदी लाने-ले जाने को रोक रही हैं। एक टीम, ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिलबाग सिंह के मार्गदर्शन में, जब एक क्रेटा गाड़ी की जांच कर रही थी, तो कार सवार युवक ने बैग दिखाने में आनाकानी की। जांच के बाद बैग से 50 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई।
कार सवार ने अपनी पहचान जींद के बक्शी कॉलोनी निवासी सुरेंद्र के रूप में बताई। जब उससे नकदी के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि यह राशि वह नोएडा से लाया है, जो प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए है। सुरेंद्र जींद जा रहा था, लेकिन नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई, और टीम ने नकदी को अपने कब्जे में लेकर ट्रेजरी में जमा करवा दिया है।