बदलते मौसम से बढ़ी बीमारियों की संख्या: डेंगू का कहर, स्वास्थ्य पर छाया संकट!

पानीपत में पिछले एक महीने से मौसम की लगातार बदलती स्थिति—कभी छांव, कभी धूप, कभी बारिश और कभी गर्मी—ने लोगों को बीमारियों का शिकार बना दिया है। दिन में गर्मी और सुबह-शाम हल्की ठंड के कारण, थोड़ी सी ठंडी चीजें खाने पर तुरंत खांसी, जुकाम और बुखार की समस्या उत्पन्न हो रही है।
एक ओर जहां सिविल अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से डेढ़ हजार तक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं, वहीं प्राइवेट अस्पताल भी मरीजों से भरे हुए हैं। मरीजों में पैरों में जकड़न, सिर में दर्द और शरीर में दर्द जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। तापमान कुछ लोगों का बढ़ा हुआ है तो कुछ का घटा हुआ। ऐसे में डॉक्टरों ने बदलते मौसम के बीच लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
जिले में अब तक 23 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि कुछ दिनों पहले यह संख्या 13 थी। सिर्फ 2-4 दिनों में ही 10 नए मरीज जुड़ गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर लार्वा की जांच शुरू कर दी है। डॉ. सुनील संदूजा ने बताया कि लगभग 2300 घरों में लार्वा मिला है। जिले की सभी सीएचसी और पीएचसी में फॉगिंग के लिए दवा उपलब्ध करवा दी गई है, और फॉगिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।