गन्ना क्रय केंद्र खोलने को लेकर भाकियू धरना चौथे दिन जारी

गन्ना क्रय केंद्र खोलने को लेकर भाकियू धरना चौथे दिन जारी
भाकियू की मांगे पूरी नहीं होने से किसानों में उबाल, बडा आंदोलन चेतावनी
-किसानों ने बभनान चीनी मिल व तहसील प्रशासन पर लगाया गुमराह करने आरोप
- आनंद पब्लिक ब्यूरो बस्ती
हर्रैया,बस्ती: दुबौलिया विकास क्षेत्र भेलमापुर में गन्ना क्रय केंद्र खोलने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का हर्रैया तहसील पर धरना चौथे दिन सोमवार भी जारी रहा। लेकिन किसानों की अभी तक उनकी जायज मांगी पूरी न होने से किसानों का आक्रोश दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। किसान तहसील पर दिन रात धरना दे रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वहीं हर्रैया तहसील नायब तहसीलदार शालिनी पटेल ने सुबह 11 बजे किसानों से मिलकर उनकी मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया। भाकियू दोपहर दो बजे तहसील गेट पर धरने अल्टीमेटम पर हर्रैया एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने किसानों से मिलकर उनकी मांगों को लेकर वार्तालाप किया और सोमवार की शाम तक चीनी मिल व विक्रमजोत समिति के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया। तब जाकर किसान तहसील गेट पर धरना देने मानें। संगठन के तहसील अध्यक्ष रामपाल सिंह ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर चार दिन से तहसील पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्रशासन उनकी एक भी नहीं सुन रही है। उन्होंने तहसील प्रशासन व बभनान चीली मिल पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। कहा कि जब तक क्रय केंद्र नहीं खोल दिया जाता तब तक किसान धरने से नहीं हटेंगे। संगठन के तहसील उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश दुबे ने कहा कि जल्द ही उनके मांगों को नहीं पूरा किया गया तो अब बड़े आंदोलन करने की तैयारी में है। जब किसान संगठन सड़क पर उतरेगा तो पूरा जिला प्रशासन हिल जाएगां। उन्होंने कहा कि एसडीएम ने शाम तक उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है। कहा कि अगर शाम तक उनकी मांगों को पूरी कर दिया गया तो मंगलवार को संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ तहसील का गेट बंद कर बड़ा आंदोलन करेगा। किसान अब शांत बैठने वाले नहीं हैं। इस दौरान सीताराम चौधरी, मनोज कुमार, शिवपूजन, सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप
युवक ने खाया जहरीला पर्दाथ, मौत
महिला से मंगलसूत्र व बाली की ठगी मौके पर पहुची पुलिस
Sudershan Reddy: सुदर्शन रेड्डी होंगे उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार; राधाकृष्णन को देंगे चुनौती
बिहार के बाद अब ओडिशा में होगा SIR, अगले साल जनवरी में आएगी वोटर लिस्ट
चोरी छिपके सरकारी राशन को बेचने के फिराक मे ग्रामीणों ने रंग हाथ पकड़ा,किया हंगामा
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर मारपीट का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
गूंजते जयकारों और दीपकों की जगमगाहट से गणेश और लक्ष्मी जी का प्रतिमा स्थापित कर पूजन पाठन धन धान्यऔर सुख समृद्धि के लिए आवाह्न
वरिष्ठ पत्रकार को प्रेस क्लब ने किया सम्मानित