महिलाओं को सशक्त बना रहे मोदी: जयनाथ कुशवाहा

महिलाओं को सशक्त बना रहे मोदी: जयनाथ कुशवाहा
आनंद पब्लिक मंडल प्रभारी
(अरविंद सिंह)
देवरिया। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बालिका विद्यालय, टाउनहाल में लगी नमो प्रदर्शनी के पांचवे दिन महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज के छात्रों ने भाग लेकर प्रदर्शनी को देखा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया है, देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है।
जिला मंत्री भाजपा निर्मला गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबके साथ-सबके विकास का नारा देकर भारत के सर्वांगीण विकास के लिए आयुष्मान योजना, हर घर नल, स्वच्छ भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना जैसी विभिन्न योजनाओं को चलाया है।
प्रदर्शनी संयोजक, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि नमो प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाल्यकाल से प्रधानमंत्री बनने तक उनके द्वारा किये गए कार्यो को जानकर उससे प्रेरणा ले रहे है।
प्रदर्शनी में मुख्य रूप से मुकेश राय, सुब्रत सिंह, नलिनी सिंह, प्रभात कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, प्रभुनाथ पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, सूरज सिंह, बाबूलाल उपस्थित रहे।

चोरी छिपके सरकारी राशन को बेचने के फिराक मे ग्रामीणों ने रंग हाथ पकड़ा,किया हंगामा
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर मारपीट का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
गूंजते जयकारों और दीपकों की जगमगाहट से गणेश और लक्ष्मी जी का प्रतिमा स्थापित कर पूजन पाठन धन धान्यऔर सुख समृद्धि के लिए आवाह्न
वरिष्ठ पत्रकार को प्रेस क्लब ने किया सम्मानित
नवनिर्मित शहीद दिनेश सिंह पार्क का लोकार्पण विधायक पनियरा एवं अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल द्वारा किया गया
विकास की गंगा के साथ बच्चों का पठन पाठन करेंगे समुचित व्यवस्था, अधूरे कार्यों की प्राथमिकता होगी:संदीप युवा प्रत्यासी