JHARKHAND NEWS: कांग्रेस 22 सितम्बर को करेगी कई नयी योजनाओं का ऐलान; मंईयां योजना को लेकर नया एक्शन प्लान

झारखंड में मंईयां सम्मान योजना चर्चा में है। कांग्रेस 22 सितंबर को मंईयां सम्मेलन आयोजित करेगी जिसमें 15 विधानसभा क्षेत्रों से हजारों महिलाएं भाग लेंगी। मंईयां सम्मान योजना झारखंड की महिला कल्याणकारी योजना है जिसमें तीन महिलाओं और बुजुर्गों वाले परिवारों को सालाना 60 हजार रुपये दिए जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इंटरनेट पर खोज कर सकते हैं।



“झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मईंया सम्मान योजना की चर्चा चारों तरफ हो रही है। झामुमो जहां हर विधानसभा में प्रचार कर रही है, वहीं अब कांग्रेस ने भी बड़ा एलान कर दिया है। कांग्रेस विधानसभा चुनाव में इस योजना को पूरी तरह से भुनाने की फिराक में है।

कांग्रेस 22 सितंबर को करेगी मंईयां सम्मेलन का आयोजन

आगामी 22 सितंबर को आइटीआइ बस स्टैंड, बजरा के जनता मैदान में मंईयां सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने दी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में 15 विधानसभा क्षेत्र से हजारों महिलाओं के भागीदारी होगी।” इसमें लातेहार, मनिका, लोहरदगा, गुमला, बिशनपुर, सिसई, सिमडेगा, कोलेबिरा, खूंटी, मांडर, रांची, कांके, हटिया, खिजरी, कोलेबिरा, तोरपा, कोडरमा आदि क्षेत्रों से विधानसभा से महिलाएं भाग लेंगी।

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एसटी, एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के कोआर्डिनेटर के. राजू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता डा. रामेश्वर उरांव, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नेटा डिसूजा मौजूद रहेंगी।

क्या है मंईयां सम्मान योजना?

मंईयां सम्मान योजना झारखंड की महिला कल्याणकारी योजना है। इसके तहत अगर घर में अगर तीन महिलाएं और बुजुर्ग हैं तो सरकार सालाना 60 हजार रुपये देगी। वहीं हेमंत सोरेन ने कहा है कि अगली बार सरकार आने पर एक-एक परिवार को एक लाख रुपये तक दिए जाएंगे। इस योजना से 42 लाख से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी हैं।

कहां जमा करें आवेदन

ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन तथा शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा उपायुक्त द्वारा निर्धारित स्थल को आवेदन केंद्र बनाया गया है। आवेदन संग्रहण केंद्र पर सरकारी कर्मी/आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका द्वारा आवेदिकाओं से आवेदन पत्र प्राप्त कर पावती दिया जाएगा, जिसमें प्राप्तिकर्ता द्वारा अपना नाम, पदनाम तथा मोबाइल संख्या स्पष्ट रूप से अंकित किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों