सावधान दिल्ली! 18-19 सितंबर को इन 13 इलाकों में बंद रहेगा पानी, चेक करें आपका एरिया तो नहीं!

सावधान दिल्ली! 18-19 सितंबर को इन 13 इलाकों में बंद रहेगा पानी, चेक करें आपका एरिया तो नहीं!

इन 13 इलाकों में बंद रहेगा पानी

दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार सुबह 10 बजे से 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी, जिसकी जानकारी दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने दी है। जल बोर्ड ने नागरिकों को असुविधा से बचने के लिए पहले से पानी संग्रहित करने की सलाह दी है, क्योंकि यह रोकावट रखरखाव कार्य के चलते होगी।

पानी की आपूर्ति दो दिनों तक बाधित रहेगी

सफदरजंग इन्क्लेव, हौज खास, मस्जिद मोठ सहित 13 क्षेत्रों में दो दिन तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर साझा की। जल बोर्ड के अनुसार, डीयर पार्क बीपीएस की आउटलेट लाइन पर 500 मिमी व्यास का फ्लोमीटर लगाने के कारण डीडीए फ्लैट्स मुनिरका को जलापूर्ति प्रभावित होगी।

इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति ठप रहेगी

इस वजह से डीयर पार्क बीपीएस की 600 मिमी आउटलेट लाइन से 18 सितंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। ग्रीन पार्क, सफदरजंग इन्क्लेव, एसडीए, हौज खास, मुनिरका, किशनगढ़, मस्जिद मोठ, महरौली, आईआईटी, जेएनयू, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और डीयर पार्क यूजीआर के आसपास के क्षेत्रों में 18 सितंबर की शाम और 19 सितंबर की सुबह पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों