दावेदारी नहीं, लीडरशिप से बनते हैं मुख्यमंत्री: दुष्यंत चौटाला ने अनिल विज के बयान को किया खारिज

जेजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रविवार को गोहाना में अनिल विज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बोले कि मुख्यमंत्री बनने के लिए दावेदारी नहीं, लीडरशिप जरूरी है। उन्होंने कहा कि पार्टी का बुरा दौर मीडिया या हमारे कहने से नहीं, बल्कि जनता के निर्णय से होता है। कांग्रेस के बारे में कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हर पार्टी का बुरा दौर आता है और कांग्रेस को भी दस साल इंतजार करना पड़ा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री बनने के दावे पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हुड्डा का दस साल का क्रूर शासन लोगों को याद है, जिसमें मास्टरों और कर्मचारियों पर अत्याचार किए गए।
दुष्यंत चौटाला ने अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए दावेदारी नहीं, लीडरशिप जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी को भी पता है कि लाडवा से हारने पर दिल्ली से पर्ची आएगी, जिसमें नाम होगा वही सीएम बनेगा। दुष्यंत चौटाला ने जोर देते हुए कहा कि दावेदारियों से सीएम नहीं बनते, बल्कि लीडरशिप से बनते हैं। इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा और जनता ही तय करेगी कि कौन जीतेगा।