सेक्टर-36 फिल्म: निठारी हत्याकांड की भयावह कहानी का पर्दाफाश

download

Movie Review: विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की नई फिल्म ‘सेक्टर-36′ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। यह फिल्म 2006 के निठारी गांव हत्याकांड पर आधारित है, जहां एक साइको किलर ने 24 से अधिक बच्चों की हत्या की थी। फिल्म में विक्रांत मैसी ने एक सीरियल किलर की भूमिका निभाई है, जो दर्शकों को आतंकित कर देने वाले अपराध की गहराइयों में ले जाती है।

सेक्टर-36’ में न सिर्फ हत्याकांड की जघन्यता को खूबसूरती से दिखाया गया है, बल्कि पुलिस की लापरवाही और जांच के दौरान सामने आई खामियों को भी उजागर किया गया है। दो घंटे की इस फिल्म में दर्शकों को यह समझने का मौका मिलेगा कि कैसे एक साधारण व्यक्ति खौफनाक साइको किलर बन गया। विक्रांत मैसी की शानदार एक्टिंग और गहरी कहानी फिल्म को एक अद्वितीय अनुभव बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *