सिम्स की लापरवाही से हार्ट अटैक पीड़ित की मौत, एक घंटे तक नहीं मिला सही इलाज

बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में एक बार फिर बदइंतजामी ने एक मरीज की जान ले ली। 59 वर्षीय शमसाद हुसैन को हार्ट अटैक के लक्षणों के साथ आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ ने बिना जांच किए उन्हें ओपीडी पर्ची कटवाने के लिए कहा। सवा घंटे तक पर्ची कटवाने और जांच करवाने में लगे शमसाद को कोई प्राथमिक चिकित्सा नहीं दी गई, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ती गई। अंततः, हार्ट रुकने से उनकी मौत हो गई। यह घटना सिम्स की लचर चिकित्सा व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की गंभीर खामियों को दर्शाती है। यदि शमसाद को समय पर इलाज मिल जाता, तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।